Maruti Swift Discount: देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी 2019 के अंत से मात्र BS6 गाड़ियों का उत्पादन करने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि कुछ मारुति डिलर के पास अभी भी BS4 मॉडल की गाड़ियों का स्टॉक भरा पड़ा है। जिसको खाली करने के लिए देश भर के डिलर भारी छूट दे रहे हैं। जिसमें कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति स्विफ्ट के वैरिएंट डीजल पर 75,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
बता दें, यहां दिया जाने वाला 75,000 रुपये का डिस्काउंट पूरी तरह से नकद लाभ के साथ पेश नहीं है, इसके बजाय इस कार पर 40,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ 5 साल की वारंटी दी जा रही है। ये सभी लाभ स्विफ्ट के डीजल वर्जन पर उपलब्ध हैं।
यदि आप स्विफ्ट के डीजल वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए अच्छा हो सकता है, क्योंकि Maruti अपनी छोटी कार में BS6 कंम्प्लाइंट डीजल वर्जन का निर्माण नहीं करेगी। वर्तमान में स्विफ्ट 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ बााजर में उपलब्ध है। जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके बेस डीजल वर्जन VDI की कीमत 6.98 लाख रुपये रखी गई है।
बता दें, हाल ही में Maruti Suzuki ने हाल ही में घरेलू बाजार में नई WagonR CNG को लांच किया है। जिसकी शुरूआती कीमत महज 5.25 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार में नए BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है और इस कार को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है।
इस कार में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का नया BS6 इंजन का प्रयोग किया है जो कि अधिकतम 59 PS की पावर और 78 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये पावरआउट CNG मॉड्यूल पर है, वहीं पेट्रोल वर्जन में ये कार 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।