Maruti Suzuki XL5: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक के प्रीमियम वर्जन पर काम कर रही है। जिसे भारत में मारुति सुजुकी XL5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, इस कार को कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक नई मारुति XL5 को कंपनी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। वहीं यह नेक्सा के माध्यम से बेचा जानें वाला मारुति का छठा मॉडल होगा।

वर्तमान में इग्निस, बलेनो हैचबैक, सियाज मिड-साइज सेडान, एस-क्रॉस क्रॉसओवर और एक्सएलएक्स एमपीवी कंपनी के प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेची जाती हैं। नई कार में ज्यादातर बदलाव फ्रंट एंड पर किए जाएंगे। Maruti XL5 में एक नई डिज़ाइन की गई ग्रिल और दोबारा से डिजाइन किया हुआ बम्पर मिलेगा। इसके अलावा इस कार में LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी टेललैंप भी दिए जा सकते हैं।

मारुति सुजुकी XL5 में इग्निस (Ignis) में मिलने वाले एलॉय व्हील भी देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में 1.2 लीटर बीएस6 इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 82 बीएचपी की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के सा​थ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिल सकता है। बतौर फीचर्स इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, मल्टीपल एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि देखने को मिलेंगे।

कीमत की बात की जाए तो नए बीएस6 इंजन अपडेट और कई प्रीमि​यम फीचर्स के चलते इसकी कीमत रेगुलर वैगनआर से ज्यादा हो सकती है। वहीं वर्तमान में वैगनआर की कीमत 4.4 लाख रुपये से लेकर 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो मारुति की एरेना डीलरशिप से बेची जाती है।