भारत के ऑटो सेक्टर में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक इन कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है लेकिन जब हम बात करते हैं मल्टीपल पर्पस व्हीकल यानी एमपीवी कारों की तो हमारे सामने कुछ ही विकल्प मौजूद हैं।
जिसमें आज हम बाजार में मौजूद उन चुनिंदा एमपीवी कारों में से उन दो कारों के बारे में बताएंगे जो इस सेगमेंट में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार हैं। इसके लिए मारुति सुजुकी की एक्सएल 6 और महिंद्रा मराजो कार को हमने चुना है।
जिसमें हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में से कौन सी कार है हो सकती है एक बड़े परिवार के लिए अच्छा विकल्प। जिसमें इन दोनों की कीमत, फीचर्, और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल से जानकारी दी जाएगी।
Maruti XL6: मारुति की ने अपनी इस एमपीवी कार को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला वेरिएंट जेटा, और दूसरा अल्फा है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है।
इस कार में मारुति ने दिया है 1462 सीसी का इंजन जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबाक्स दिया गया है जिसके साथ 4 स्पीड वाले ऑटोमैटिक गियरबाक्स का विकल्प भी दिया गया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
एक्सएल 6 कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल में 19.01 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.73 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra Marazzo: महिंद्रा की ये मराजो कार कंपनी का बेस्ट सेलिंग एमपीवी व्हीकल है। जिसको कंपनी ने 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 7 पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।
इस कार में कंपनी ने दिया है 1.5 लीटर वाला 1497 सीसी का इंजन जो जो 122 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर डीजल पर 17.3 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.03 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 14.12 लाख रुपये हो जाती है।