देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नए साल में प्रवेश करने के बाद से ही अपनी कारों को या तो अपडेट कर रही है या उनके नए वेरिएंट लॉन्च कर रही है।
जिसमें कंपनी ने पहले अपनी पॉपुलर हैचबैक मारुति सेलेरियो को नए अवतार में पेश किया उसके बाद प्रीमियम हैचबैक बलेनो कार फेसलिफ्ट अवतार में पेश किया और उसके बाद मारुति वैगनआर को इंजन से लेकर फीचर्स तक अपडेट किया।
इसके बाद कंपनी अपने एमपीवी सेगमेंट की एक बेस्ट सेलिंग कार 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा को नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारने वाली है जिसमें इस कार के फीचर्स के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एमपीवी को टेस्टिंग ड्राइव के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है जिसमें इसके बदलावों की काफी हद तक जानकारी मिलती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की इस बेस्ट सेलिंग 7 सीटर एमपीवी के फ्रंट में एकदम नए स्टाइल का क्रोम ग्रिल दिया जा सकता है जिसके साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लाइट्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं इसके अलावा कंपनी इसके बोनट और बंपर के डिजाइन में भी परिवर्तन करने वाली है जिसमें रियर साइड का बोनट भी शामिल है।
कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी मौजूदा कार में मिलने वाले फीचर्स को बनाए रखने के साथ ही इसमें अपहोल्स्ट्री के अलावा स्मार्टप्ले स्टूडियो टेक्नोलॉजी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इसके अलावा कंपनी इस कार में पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को बनाए रखेगी।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इंजन अपडेट की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी इस इंजन को 1.5 लीटर पैट्रोल इंजन से अपडेट करते हुए इसे 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में बदल सकती है।
लॉन्च होने के बाद इस मारुति अर्टिगा 2022 का मुकाबला, हुंडई अल्काजार, महिंद्रा मराजो, रेनॉल्ट ट्राइबर के साथ होना तय माना जा रहा है।