Maruti Suzuki आज अपनी WagonR का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Santro, से होगा जिसे कुछ दिन पहले ही Hyundai ने लॉन्च किया था। कार पहले के मुकाबले 65 किलो हल्की है। इसके LXi वेरिएंट में 805 किलो वजन है वहीं इसके टॉप मॉल में 845 किलो वजन है। नई WagonR में 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। एक 67 बीएचपी की पावर देता है और दूसरा 82 बीएचपी की पावर देता है। दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलेगा। मारूति वेगनआर की यह तीसरी जेनरेशन होगी। इस कार को पहले के मुकाबले एकदम अलग लुक दिया गया है।
Maruti Suzuki WagonR Launch: शानदार लुक, दमदार पावर के साथ कम कीमत में लॉन्च हुई WagonR
Maruti Suzuki WagonR Price in India Launch: एक 68 बीएचपी की पावर देता है और दूसरा 83 बीएचपी की पावर देता है। दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलेगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा कार-बाइक समाचार (Carbike News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 23-01-2019 at 11:11 IST
2019 Maruti Suzuki Wagon R को केवल 4.19 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। यह इसकी शुरूआती कीमत है। यह कीमत एक्स शोरूम है। वहीं इसके ZXi AGS मॉडल की कीमत 5.69 लाख रुपए है। यह कीमत भी एक्स शोरूम है।
कंपनी का दावा है कि नई वेगनआर का 1.2 लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
कंपनी का दावा है कि नई वेगनआर का 1.2 लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
कंपनी का दावा है कि नई वेगनआर का 1.2 लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
नई Maruti Suzuki WagonR को 6 रंगों में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इनमें सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, मेग्मा ग्रे, ऑटोमन ऑरेंज, नूतमेग ब्राउन और पूलसाइड ब्लू कलर हैं।
Maruti Suzuki WagonR के टॉप वेरिएंटZXi और ZXi AGS में ज्यादा पावर वाला इंजन मिलेगा। इसमें 1,197CC का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 6,000RPM पर 82bHP की पावर देगा। वहीं 4,200RPM पर इसका टॉर्क 113 न्यूटन मिटार का होगा।
Maruti Suzuki WagonR LXi वेरिएंट में 998CC का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 5,500RPM पर 67 bHP की पावर जेनरेट करेगा। वहीं इसका टॉर्क 3,500RPM पर 90 न्यूटन मीटर का होगा।
अब दो इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं तो जाहिर है मॉडल भी ज्यादा ही मिलेंगे। नई वेगनआर 2019 में LXi 1.0L, VXi 1.0L, VXi AGS 1.0L, VXi 1.2L, VXi AGS 1.2L, ZXi 1.2L और ZXi AGS 1.2L मॉडल मिलेंगे।