Maruti Suzuki आज अपनी  WagonR का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Santro, से होगा जिसे कुछ दिन पहले ही Hyundai ने लॉन्च किया था। कार पहले के मुकाबले 65 किलो हल्की है। इसके LXi वेरिएंट में 805 किलो वजन है वहीं इसके टॉप मॉल में 845 किलो वजन है। नई WagonR में 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। एक 67 बीएचपी की पावर देता है और दूसरा 82 बीएचपी की पावर देता है। दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलेगा। मारूति वेगनआर की यह तीसरी जेनरेशन होगी। इस कार को पहले के मुकाबले एकदम अलग लुक दिया गया है।

Live Blog

Maruti Suzuki WagonR Launch Live

12:44 (IST)23 Jan 2019
Maruti Suzuki WagonR Launch

12:41 (IST)23 Jan 2019
Maruti Suzuki WagonR: ये है कीमत

2019 Maruti Suzuki Wagon R को केवल 4.19 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। यह इसकी शुरूआती कीमत है। यह कीमत एक्स शोरूम है। वहीं इसके ZXi AGS मॉडल की कीमत 5.69 लाख रुपए है। यह कीमत भी एक्स शोरूम है।

12:27 (IST)23 Jan 2019
कंपनी का दावा देगी ज्यादा माइलेज

कंपनी का दावा है कि नई वेगनआर का 1.2 लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

12:27 (IST)23 Jan 2019
कंपनी का दावा देगी ज्यादा माइलेज

कंपनी का दावा है कि नई वेगनआर का 1.2 लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

12:27 (IST)23 Jan 2019
कंपनी का दावा देगी ज्यादा माइलेज

कंपनी का दावा है कि नई वेगनआर का 1.2 लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

12:03 (IST)23 Jan 2019
Maruti Suzuki WagonR Launch: ये है कार के अंदर का लुक

11:46 (IST)23 Jan 2019
Maruti Suzuki WagonR Launch Live: इन 6 रंगों में खरीद सकेंगे वेगनआर

नई Maruti Suzuki WagonR को 6 रंगों में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इनमें सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, मेग्मा ग्रे, ऑटोमन ऑरेंज, नूतमेग ब्राउन और पूलसाइड ब्लू कलर हैं।

11:41 (IST)23 Jan 2019
Maruti Suzuki WagonR Launch Live: इन मॉडलों में मिलेगा ज्यादा पावर वाला इंजन

Maruti Suzuki WagonR के टॉप वेरिएंटZXi और ZXi AGS में ज्यादा पावर वाला इंजन मिलेगा। इसमें 1,197CC का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 6,000RPM पर 82bHP की पावर देगा। वहीं 4,200RPM पर इसका टॉर्क 113 न्यूटन मिटार का होगा।

11:36 (IST)23 Jan 2019
Maruti Suzuki WagonR Launch Live: ये इंजन मिलेगा LXi वेरिएंट में

Maruti Suzuki WagonR  LXi वेरिएंट में 998CC का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 5,500RPM पर 67 bHP की पावर जेनरेट करेगा। वहीं इसका टॉर्क 3,500RPM पर 90 न्यूटन मीटर का होगा।

11:25 (IST)23 Jan 2019
ऐसा होगा ऑटोमेटिक वेरिएंट में गियर बॉक्स

11:23 (IST)23 Jan 2019
नई वेगनआर के सात वेरिएंट आएंगे

अब दो इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं तो जाहिर है मॉडल भी ज्यादा ही मिलेंगे। नई वेगनआर 2019 में LXi 1.0L, VXi 1.0L, VXi AGS 1.0L, VXi 1.2L, VXi AGS 1.2L, ZXi 1.2L और  ZXi AGS 1.2L मॉडल मिलेंगे।

11:21 (IST)23 Jan 2019
स्टीयरिंग में दिए गए हैं कंट्रोल