मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुति ने सभी वर्ग के हिसाब से अपनी हैचबैक, सेडान और एसयूवी कार लॉन्च की हुई हैं। एसयूवी सेगमेंट में मारुति की Vitara Brezza काफी पसंद की जाने वाली कार है। ये एसयूवी 5 सीटर ऑप्शन में आती है कंपनी ने Vitara Brezza का पेट्रोल और डीजल ट्रिम में लॉन्च किया था। लेकिन 2021 में बीएस 6 मानक के लागू होने के बाद मारुति ने Vitara Brezza के डीजल ट्रिम का प्रोडक्शन बंद कर दिया।
लेकिन इस सबके बाजवजूद कंपनी डीजल ट्रिम वाली Vitara Brezza के सभी पार्ट्स अभी भी बना रही है। अगर आप भी सस्ती कीमत पर सेकेंड हैंड Vitara Brezza खरीना चाहते हैं तो यहां ऑनलाइन वाहन बेचने की 3 वेबसाइट पर Vitara Brezza उपलब्ध है। जिसे आप 6 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इन तीनों ही वेबसाइट पर आपको ईएमआई और गारंटी और वारंटी का ऑप्शन मिलेगा।
सबसे पहला ऑप्शन आपके पास मारुति का ही सेकेंड हैंड कार का प्लेटफॉर्म True Value का है यहां आपको मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 6 लाख रुपये में मिल सकती है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Vitara Brezza 2018 का मॉडल है और ये केवल 1 24 801 किमी चली है। वहीं इस एसयूवी में आपको डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। अगल कलर की बात करें तो इस वेबसाइट पर मौजद विटारा ब्रेजा सिल्वर कलर की है और इस एसयूवी पर आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।
Maruti Vitara Brezza खरीदने का दूसरा ऑप्शन Cardekho वेबसाइट पर मौजूद है। इस वेबसाइट पर मौजूद कार 2017 का मॉडल है। ये कार केवल 42,000 Km की चली है और इसे आप 6 लाख 95 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसयूवी में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। वहीं वेबसाइट के मुताबिक इस एसयूवी पर ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Maruti Vitara Brezza खरीदने का तीसरा ऑप्शन आपको droom वेबसाइट पर मिलेगा। इस वेबसाइट पर मौजूद कार 2016 का मॉडल है और ये एसयूवी केवल 43000 Km चली है। droom वेबसाइट पर मौजूद इस कार को आप केवल 5,95,000 रुपये में खरीद सकते है। इस एसयूवी में आपको डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। भुगतान करने के बाद आप इस एसयूवी को खरीदना नहीं चाहते तो वेबसाइट की ओर से पूरा पेमेंट वापस करने की गारंटी दी जा रही है।