Maruti Suzuki CNG Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने वाहनों के पोर्टफोलियो में सभी छोटी कारों के अब कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वैरिएंट को पेश करेगी। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि आयातित तेल पर निर्भरता कम हो सके और वाहनों के द्वारा होने वाले प्रदूषण में भी कमी आए।
कंपनी को उम्मीद है कि डीजल वाहनों निर्माण में जो रोक लगाई गई है उससे CNG और हाइब्रिड वाहनों की बिक्री में वृद्धि होगी। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर. सी. भागर्व ने अपने एक बयान में कहा है कि, “हमारे अपने पोर्टफोलियो की सभी छोटी कारों को CNG में बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सरकार की ओर से स्वीकृति है कि CNG एक स्वच्छ ईंधन है, और इसे परिवहन के लिए स्वीकार किया जा रहा है। इसके लिए वे 10,000 CNG वितरण आउटलेट शुरु करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
Maruti Suzuki ने हाल ही दिनों में बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है जिसका असर देश की अर्थ व्यवस्था पर भी प्रत्यक्ष रूप से पड़ा है। मारुति सुजुकी ने घरेलू बिक्री में अगस्त महीने में 94,928 यूनिट की गिरावट के साथ 35.9% की गिरावट दर्ज की।
मौजूदा समय में कंपनी के व्हीकल लाइन अप में 8 मॉडल ऐसे हैं जो कि CNG विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। जिसमें Alto, Alto K10, WagonR, Celerio, DZire Tour S, Eeco, और सुपर कैरी मिनी ट्रक शामिल हैं। वहीं कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 16 मॉडल हैं। जिनको सीएनजी से लैस करने के बारे में कंपनी विचार कर रही है।
बता दें कि, चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में मारुति सुजुकी ने 31,000 यूनिट्स CNG वाहनों की बिक्री की है। वर्तमान में CNG वितरण आउटलेट ज्यादातर दिल्ली, मुंबई और गुजरात में स्थित हैं। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में CNG से चलने वाले वाहनों के उत्पादन में 40% की वृद्धि की और इस वर्ष कंपनी का लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया जा सके।
देश में ही बनाना चाहिए CNG किट: आर. सी. भागर्व ने कहा है कि, फैक्ट्री निर्मित CNG वाहनों की लागत थोड़ी ज्यादा है लेकिन ये पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होनें कहा कि, “इन वाहनों में रेट्रोफिटमेंट बाहर से आयात किए गए पार्टस के साथ साथ किया जाता है, यह मेक इन इंडिया नहीं है। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए, सरकार को फैक्टरी-फिट सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहित करना चाहिए, हमें भारत में सीएनजी किट बनाने चाहिए। ताकि वाहनों की लागत को कम से कम किया जा सके।
हाल ही में मारुति सुजुकी ने घोषणा की थी कि कंपनी आगामी अप्रैल 2020 से देश में डीजल कारों का निर्माण नहीं करेगी। जिसके बाद से ही कंपनी ने CNG वाहनों पर फोकस करना शुरु कर दिया है। फिलहाल कंपनी लगातार बिक्री में गिरावट दर्ज कर रही है और अब वो CNG के माध्मय से बिक्री में सुधार के अवसर तलाश रही है।

