Maruti Swift car under 2 lakh rs: नए महीने यानी मार्च की शुरुआत हो गई है। इस बीच, बीते महीने की गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े आने लगे हैं।

देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी Maruti Suzuki ने भी आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी महीने में नई Maruti Suzuki swift की खूब बिक्री हुई है। आज हम आपको सेकेंड हैंड Maruti Suzuki swift कार के बारे में बताएंगे। इस कार को आप 2 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

कहां है डील: दरअसल, ड्रूम की वेबसाइट पर 2011 मॉडल की Maruti Suzuki Swift VDi कार 2 लाख रुपये में मिल रही है। इस कार को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये कार 47,587 किलोमीटर तक चलाई गई है। 5 सीटर इस कार के माइलेज की बात करें तो 25.2 kmpl, इंजन 1248 cc, मैक्स पावर 74bhp, व्हील साइज 14 Inch है। इस कार को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां टोकन अमाउंट देकर सेलर्स से संपर्क कर सकते हैं।

मारुति की बिक्री में इजाफा: फरवरी महीने में मारुति की बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,64,469 वाहनों की रही। पिछले साल फरवरी माह में कंपनी ने 1,47,110 कारों की बिक्री की थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 वाहनों की रही।

बीते महीने मारुति की मिनी कारों की जबरदस्त डिमांड रही। इस महीने मिनी कारों में अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री घट गई है। दूसरी तरफ कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री फरवरी में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 80,517 वाहन हो गई।