Maruti Suzuki Cars: नई कार खरीदने के लिए नहीं है बजट तो कोई बात नहीं आप यूज्ड कार फर्म Truevalue के जरिए 2 लाख रुपये तक के बजट में भी मारुति सुजुकी कार को खरीद सकते हैं। बता दें की इस प्राइस रेंज़ में Swift, Alto और WagonR जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की इन कारों को कितने रुपये में बेचा जा रहा है और इनसे जुड़ी डिटेल्स के बारे में भी आपको बताएंगे।
Alto LXI: मारुति सुजुकी की इस कार का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की गाड़ी 87,000 किलोमीटर तक चला ली गई है और इसका पेट्रोल वेरिएंट बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है की Maruti Suzuki Alto को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसे 1,40,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Swift LXI: आप भी अगर स्विफ्ट कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर इस कार का 2011 मॉडल बेचा जा रहा है। Maruti Suzuki Swift को 91539 किलोमीटर तक चला लिया गया है, इस गाड़ी को पहले मालिक द्वारा 2 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।
WagonR LXI: मारुति सुजुकी की इस कार का भी 2011 मॉडल मिल रहा है और इस कार को 1,25,000 रुपये में बेचा जा रहा है। गाड़ी से जुड़ी डिटेल्स की बात करें तो इस कार को 1,90,900 किलोमीटर तक चला लिया गया है और ये कार इसके पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है।
नोट: सभी गाड़ियों के बारे में जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। सभी गाड़ियां दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ध्यान देने वाली बात यह है की पुराने कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।