Maruti S-Presso vs Renault Kwid comparison: भारतीय बाजार में इस त्योहारी सिजन में दो वाहन निर्माता कंपनियों ने एक साथ अपनी छोटी कारों को पेश किया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीते 30 सितंबर को घरेलु बाजार में एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करते हुए मिनी एसयूवी S-Presso को लांच किया है। वहीं इसके ठीक एक दिन बाद यानी कि 1 अक्टूबर को फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी बेस्ट सेलिंग कार Kwid के नए फेसलिफ्ट संस्करण को बाजार में उतारा है।

प्राइस और लुक में ये दोनों कारें एक दूसरे के काफी नजदीक हैं ऐसे में ग्राहकों के बीच इनको लेकर कन्फ्यूजन बना है कि आखिर उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प कौन सी कार होगी। आज हम इस लेख में दोनों कारों के बीच तुलनात्मक अध्यन पेश कर रहें हैं जो कि आपको अपनी बजट में सही कार चुनने में पूरी मदद करेगा। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में —

आकार: सबसे पहले बात करेंगे इन दोनों कारों के आकार की। Maruti S-Presso की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, उंचाई 1549mm-1564mm अलग अलग वैरिएंट में और व्हीलबेस 2380mm का है। इसके अलावा इस कार में आपको 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का है। वहीं Renault Kwid के नए फेसलिफ्ट वर्जन की लंबाई 3731mm है जो कि अपने प्रतिद्वंदी से ज्यादा है। इसके अलावा चौड़ाई 1579mm, उंचाई 1474mm से लेकर 1490mm, अलग अलग वैरिएंट के अनुसार और व्हीलबेस 2422mm का है। इसमें कंपनी ने 279 लीटर का बूट स्पेस दिया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm का है। यानी की आकार के मामले में Renault Kwid कहीं बेहतर है और आपको इस कार में ज्यादा स्पेस ​भी मिलता है।

एक्सटीरियर और डिजाइन: Maruti S-Presso को कंपनी ने मिनी एसयूवी के तौर पर पेश किया है। इसमें कंपनी ने नए बंपर के साथ ही फ्रंट बंपर की हाइट को उपर किया है। इसके अलावा इसमें आपको कंपनी की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza की तर्ज पर फ्रंट ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग मिलता है। वहीं Renault Kwid को कंपनी ने पहले से और भी मसक्यूलर बनाया है। विशेषकर इसके Climber वैरिएंट में कंपनी ने स्पलिट हेडलाइट और ऑरेंज हाइलाइट्स का प्रयोग किया है। इसके लावा दोनों कारों में आपको 14 इंच का व्हील दिया गया है। हालांकि S-Presso के किसी भी वैरिएंट में आपको एलॉय व्हील नहीं मिलता है लेकिन Kwid के टॉप वैरिएंट में आपको ये फीचर मिलेगा। Maruti ने अपनी कार में ज्यादातर फीचर्स को बतौर एक्सेसरीज दे रही है।

Maruti S-Presso vs Renault Kwid:
Maruti S-Presso vs Renault Kwid: दोनों कारों के इंटीरियर की तस्वीर।

इंजन: S-Presso को कंपनी ने केवल एक इंजन के साथ पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10 इंजन का प्रयोग किया है, जो कि आपको Alto K10 में मिलता है। ये बीएस4 इंजन है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये इंजन 64 bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Kwid को कंपनी ने पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 54hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 68hp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।

इंटीरियर और फीचर्स: S-Presso के इंटीरियर में कंपनी ने स्पीडोमीटर को डैशबोर्ड के सेंटर में लगाया है जो कि एक बड़ा बदलाव है। ये डिजाइन आपको मिनी कूपर की याद दिलाएगा। स्पीडोमीटर के चारो तरफ ऑरेंज हाइलाट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मारुति स्मार्टप्ले 2.0 ​इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के स्टीयरिंग पर ही माउंटेड ऑडियो कंट्रोल बटन भी दिए गए है। इसमें आपको मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर भी मिलता है।

वहीं Renault Kwid में कंपनी ने 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो कि कंपनी ने अपनी हाल ही में लांच की गई Triber में इस्तेमाल किया था। Kwid में कंपनी ने आउट साइड मिरर एड्जेस्टर नहीं दिया है, इसे आपको कार की खिड़की खोलकर खुद करना होगा।

सेफ्टी फीचर्स: इन दोनों कारों में कंपनियों ने सरकार द्वारा निर्देशित सभी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया है। इन दोनों कारों में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट एयरबैग ड्राइवर के लिए, जैसे फीचर्स को शामिल किया है। S-Presso में कंपनी ने दो एयरबैग को शामिल किया है, हालांकि लोअर वैरिएंट में केवल एक ही है। वहीं Kwid 1.0 में कंपनी ने पैसेंजर एयरबैग को भी बतौर विकल्प शामिल किया है। इसके अलावा Kwid के टॉप वैरिएंट में रिवर्स कैमरा दिया गया है जो कि S-Presso में नहीं मिलता है।

कीमत: Maruti S-Presso केवल एक इंजन के साथ कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 3.69 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये तक है। वहीं Renault Kwid दो अलग अलग इंजन विकल्प के साथ 5 वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.84 लाख रुपये तक है। कीमत के मामले में Kwid सस्ती है वहीं S-Presso को कंपनी बतौर मिनी एसयूवी बाजार में पेश किया है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी कार ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करती हैं।