देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट देने की घोषणा की है। मारुति जिन कारों पर ये डिस्काउंट दे रही है उनमें वैगनआर, ऑल्टो 800, टूर एस, एस प्रेसो और सेलेरियो जैसी कारे शामिल हैं। लेकिन कंपनी की तरफ से दिया जा रहा डिस्काउंट सिर्फ इन कारों के सीएनजी वेरिएंट पर ही उपलब्ध है।

तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ इनके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि कार खरीदने में आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।

1. Maruti Alto: मारुति अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट पर 18 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है जिसको जोड़ने पर कुल डिस्काउंट बनाता है 36 हजार रुपये। इस कार की शुरुआती कीमत है 2.99 लाख रुपये।

2. Maruti WagonR: मारुति वैगनआर कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 8 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। जो कुल मिलाकर होता है 34 हजार रुपये। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

3. Maruti Eeco: मारुति की ये इको कार कमर्शियल तौर पर ज्यादा यूज की जाती है इसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। जो कुल मिलाकर होता है 33 हजार रुपये।

4. Maruti Tour S: मारुति अपनी इस टूर एस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 10 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। जो कुल मिलाकर होता है 40 हजार रुपये।

5. Maruti S Presso: मारुति एस्प्रेसो को कंपनी की मिनी एसयूवी के नाम से भी जाना जाता है। मारुति इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 16 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसको जोड़ने पर कुल डिस्काउंट बनता है 34 हजार रुपये।