देश के ऑटो सेक्टर में तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की अधिक बिक्री के लिए उन पर आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर दे रही हैं। जिसमें मारुति सुजुकी ने भी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश की है।
मारुति सुजुकी अपनी बलेनो कार पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इन सभी डिस्काउंट को जोड़ने पर कुल डिस्काउंट 40 हजार रुपये बनता है। मारुति का ये डिस्काउंट ऑफर जुलाई महीने तक मान्य है।
अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो बिना शोरूम जाए आप यहां जान सकते हैं इस कार की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और माइलेज की हर छोटी बड़ी जानकारी।मारुति सुजुकी की ये बलेनो कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है।
कंपनी ने इस कार के 9 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसके साथ एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। बलेनो का इंजन 1197 सीसी का है जो 81.80 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
कार के खासियतों की बात की जाए तो इस सेगमेंट में बलेनो अकेली कार है जिसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। जिसमें कार की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर होने पर ये सिस्टम आपको अलर्ट करता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार में प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं दो इस सेगमेंट में किसी कार में नहीं मिलते। इसके अलावा कार को प्रीमियम बनाते हैं यूवी कट ग्लास जो हानिकारक यूवी किरणों को कार के केबिन में नहीं घुसने देते। जिसके चलते कार का केबिन ठंडा रहता है।
बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 23.87 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.30 लाख रुपये हो जाती है।