Maruti Suzuki India ने अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने वाली थी लेकिन सबको चौंकाते हुए कंपनी ने बलेनो के साथ एक्सएल6 का सीएनजी वर्जन भी मार्केट में उतार दिया है। मारुति की 16 कारों में से 10 में कंपनी ने सीएनजी का विकल्प दिया है लेकिन इन दोनों कारों के आने के बाद कंपनी के पास सीएनजी कारों की संख्या 12 हो गई है।
Maruti Baleno S CNG और Maruti XL6 S CNG को कंपनी अपने प्रीमियम ब्रांड नेक्सा के जरिए बेचेगी। कंपनी के मुताबिक, बलेनो और एक्सएल6 के सीएनजी वेरिएंट की उत्पादन प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और इनकी बिक्री नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।
Maruti Baleno S CNG और Maruti XL6 S CNG की लॉन्च डिटेल जानने के साथ ही आप जान लीजिए इन दोनों कारों के फीचर्स, कीमत और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Baleno S CNG Price
मारुति बलेनो सीएनजी को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें जिसमें पहला वेरिएंट जेल्टा और दूसरा वेरिएंट जीटा है। बलेनो एस सीएनजी जेल्टा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये है और मारुति बलेनो एस सीएनजी जीटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.21 लाख रुपये है। ये दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Maruti Baleno S CNG Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स को ही देने वाली है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल हैं। मगर इनके अलावा कंपनी कुछ और हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ सकती है।
Maruti Baleno S CNG Mileage
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये मारुति बलेनो एस सीएनजी 30.61 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Maruti XL6 S CNG
मारुति एक्सएल 6 एक प्रीमियम कार है जो अपने केबिन स्पेस के अलावा अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है। कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प सिर्फ इसके जीटा वेरिएंट में ही दिया है।
Maruti XL6 S CNG Price
मारुति एक्सएल 6 एस सीएनजी को 12.34 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
Maruti XL6 S CNG Mileage
कंपनी के मुताबिक, मारुति एक्सएल6 एस सीएनजी 26.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti XL6 S CNG Features
मारुति एक्सएल 6 एस सीएनजी में कंपनी मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स को ही देने वाली है जिसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है लेकिन कंपनी इस सीएनजी वेरिएंट के लिए कुछ और फीचर्स को भी जोड़ सकती है।