Maruti Suzuki ने हाल ही में New Maruti Alto K10 को लॉन्च किया जिसके बाद कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे तैयार करने पर काम भी शुरू हो चुका है।
New Maruti Alto K10 CNG को कंपनी अपनी मौजूदा हैचबैक मारुति सेलेरियो की तर्ज पर तैयार कर रही है जिसे एक मैनुअल और एक ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ने अभी तक न्यू ऑल्टो के10 सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च और कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन पर 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
New Maruti Alto K10 CNG Engine and Transmission
सीएनजी वेरिएंट के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो मौजूदा कार में 800 सीसी का 1.0 लीटर ड्यूलजेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 67 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
लेकिन इसके सीएनजी वेरिएंट को कंपनी मारुति सेलेरियो की तर्ज पर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 57 बीएचपी की पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस सीएनजी वेरिएंट को एक मैनुअल और एक ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया सकता है।
New Maruti Alto K10 CNG Features
नई मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा फीचर्स को ही देने वाली है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड एसी वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस कंट्रोल फीचर्स शामिल हैं।
मारुति सुजुकी ने इस कार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया है जिसमें डुअल एयरबैग, एबीएस सिस्टम, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, हाई स्पीड अलर्ट, प्री टेंशनर्स जैसे 17 सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
New Maruti Suzuki Alto K10 CNG Mileage
न्यू मारुति ऑल्टो के10 2022 की माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मगर सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च होने के बाद इस कार की सीएनजी पर माइलेज 35 किलोमीटर प्रति किलो की हो सकती है।