Maruti Suzuki Jimny: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इस बार के ऑटो एक्सपो में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस Auto Expo में कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट Futuro-E के साथ ही Jimny एसयूवी को भी पेश करने जा रही है। इस एसयूवी को भारत में लाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। जापानी मार्केट में ये पहले से ही उपलब्ध है और इस बार इसका नया अवतार भारत में देखने को मिलेगा।
खबर है कि, कंपनी Jimny के इम्पोर्टेड वर्जन को यहां पर पेश करेगी। इस एसयूवी को इस ऑटो एक्सपो में पेश करने के मकसद कंपनी का ये है कि वो इस बात की तस्दीक कर सके कि, ग्राहक इस SUV के बारे में क्या सोचते हैं। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी कुल दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इस सब 4 मीटर एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 100 PS की पावर और 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
नई Maruti Suzuki Jimny की सबसे खास बात ये है कि ये एसयूवी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसके जरिए भारत में अपनी Gypsy की जगह को रिप्लेस करना चाहती है। बता दें, पिछले साल कंपनी ने Gypsy को बंद कर दिया था। अब Gypsy के शौकीन इस नई एसयूवी के ड्राइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी को प्रीमियम रेंज में पेश करेगी, इस वजह से इसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।
कंपनी Jimny को आगामी 8 फरवरी को देश के सामने पेश करेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा और ग्राहकों की तरफ से इस एसयूवी को बेहतर प्रतिक्रिया मिली तो कंपनी इसे इस साल के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत में बाजार में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।