देश में इन दिनों कोरोना का ​कहर है, लोग पिछले एक महीने से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं। इस भयावह बीमारी से लड़ने में सभी बड़ी बड़ी कंपनियां अपना योगदान दे रही हैं। हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी की कार सीट मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेंचर कंपनी कृष्णा मारुति लिमिटेड ने ट्रिपल-प्लाई फेस मास्क की 5 लाख यूनिट का पहला बैच गांधीनगर में गुजरात प्रशासन को सौंप दिया है।

इस पहल पर बोलते हुए, कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक कपूर ने कहा, “हम हरियाणा और गुजरात सरकारों को 1 मिलियन मास्क दे चुके हैं।” इसके अलावा हम कुछ मशीनों को आयात करने और एन-95 मास्क का उत्पादन करने की भी योजना बना रहे हैं। इस पहल में सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर इन मास्क का निर्माण करते समय सभी महत्वपूर्ण सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है।

बता दें, सरकार पहले ही Maruti Suzuki के मानेसर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरु करने की इजाजत दे दी है। हालांकि कंपनी का कहना है कि वो उत्पादन तभी शुरु करेगी जब वाहनों की बिक्री भी सही ढंग से शुरू होगी। इस समय देश के सभी डीलरिशप पर ताला लगा हुआ हैं और हाल ही में की गई घोषणा के मुताबिक अप्रैल में कंपनी की एक भी गाड़ी सेल नहीं हुई है। हालांकि प्रोडक्शन के अलावा अन्य किसी तरह की कोई सर्विस शुरू करने की फिलहाल अनुमति नहीं दी गई है।

इसके अलावा मारुति सुजुकी पहले ही महज 20 दिनों के भीतर ही 1,500 से ज्यादा वेंटिलेटर्स का निर्माण कर चुकी है। फिलहाल कंपनी को सरकार की अनुमति का इंतजार है, जिसके बाद इन वेंटिलेटर्स को सरकार को सौंपा जाएगा। इसके लिए कंपनी ने AgVa हेल्थकेयर के साथ मिलकर वेंटिलेटर्स का निर्माण करना शुरु किया। कंपनी का लक्ष्य है कि हर महीने 10,000 वेंटिलेटर्स का उत्पादन किया जा सकेगा।