Maruti Suzuki Ignis Booking Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपली लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti Ignis पर इस महीने बम्पर आफर दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार Maruti Ignis के 2018 मॉडल पर कंपनी 65 हजार रुपये का छूट दे रही है। बताया जा रहा है कि ये आॅफर इसलिए है क्योंकि कंपनी इग्निस के नए संस्करण को पेश करने वाली है और मौजूदा मॉडल का उत्पादन रोक दिया गया है।

यदि आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें। क्योंकि कार का प्रोडक्शन रोका जा चुका है और ये आफर केवल स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध है। मारुति ने इस कार को दो साल पहले भारतीय बाजार में लांच किया था। हैचबैक सेग्मेंट में ये कार उस हद तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। जिसके बाद कंपनी ने इसके नए वर्जन को पेश करने की योजना बनाई है।

मारुति इग्निस की खरीद पर करीब 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और 2018 मॉडल के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 45 हजार रुपये और AMT वर्जन पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है, कुल मिलाकर इस कार कार पर आप 65,000 रुपये तक की छूट का फायद उठा सकते हैं।

Maruti Ignis में कंपनी ने 1197 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 61 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबाक्स का प्रयोग किया गया है। मारुति इसके नए संसकरण को इसी साल बाजार में पेश करेगी। नए मॉडल में कंपनी कुछ कॉसमेटिक बदलाव करेगी हालांकि इसके इंजन में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा।