भारत में जब सबसे ज्यादा जिस सेगमेंट की कारें बिकती हैं वो है हैचबैक सेगमेंट लेकिन इस हैचबैक सेगमेंट में कुछ चुनिंदा कारें ऐसी भी हैं जो अपनी कीमत नहीं बल्कि अपने स्टाइल और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। जिसमें से एक है मारुति सुजुकी स्विफ्ट।

मारुति की ये कार कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है जिसको इसके स्पोर्टी डिजाइन और माइलेज के लिए खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार की सफलता को देखते हुए इसपर बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

मारुति ने स्विफ्ट पर 54 हजार रुपये तक का डिस्काउंट का ऐलान किया है जिसमें 30 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस कार पर मिल रहा डिस्काउंट जुलाई महीने तक मान्य है।

अगर आप मारुति स्विफ्ट को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार को खरीद सकते हैं। लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की हर छोड़ी बड़ी डिटेल।

मारुति स्विफ्ट को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला एलएक्सआई, दूसरा वीएक्सआई, तीसरा जेडएक्सआई और चौथा जेडएक्सआईप्लस है। इस कार में 1.2 लीटर का 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

यह इंजन 90 पीएस की पावार और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच क टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो ऐसी और एलईडी हैडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.76 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 8.41 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन यही 5.73 लाख की शुरुआती कीमत ओन रोड होने पर 6,31,411 रुपये हो जाती है।