देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग और कंपनी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। मारुति का ये डिस्काउंट ऑफर पूरा जुलाई तक लागू रहेगा।

मारुति ऑल्टो अपनी कीमत और माइलेज के लिए पूरे देश में पसंद की जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो ओन रोड होने पर 3,33,427 रुपये हो जाती है। मारुति ने इस कार पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। ये सारा डिसकाउंट मिलाकर होता है 43 हजार रुपये।

कंपनी ने 20 साल पहले ऑल्टो को लॉन्च किया लेकिन आज भी ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इस कार को अपग्रेड करते हुए इसको छह वेरिएंट में लॉन्च किया था।

मारुति ने ऑल्टो में दिया है 796 सीसी का इंजन जो 40.36 बीएचपी की अधिकतम पावर और 60 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल दिया गया है।

ऑल्टो की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन यह कार सीएनजी मोड में चलने पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज भी देती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

मारुति ऑल्टो के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा रिमोट कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एयर कंडीशन व्हील कवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति ने इस कार के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है जिसको इस दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस नई ऑल्टो को पहले से ज्यादा फीचर्स बनाने पर जोर दे रही है लेकिन इसके साथ ही कीमत को कम रखने के लिए भी कंपनी प्रतिबद्ध दिखाई पड़ती है।

आपको बताने चलते कि मारुति के दूसरे आउटलेट पर बिकने वाली दूसरी कारों पर भी कंपनी ने बंपर डिस्काउंट की पेशकश की है जिसमें एस्प्रेसो, विटारा ब्रेजा. इग्निस, बनेलो, सियाज, स्विफ्ट और ईको जैसी गाड़ियों शामिल हैं। लेकिन ऑल्टो की तरह ये डिस्काउंट ऑफर इन गाड़ियों के लिए भी जुलाई तक ही लागू रहेगा।