Maruti Suzuki Ertiga BS-6: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Ertiga को नए BS-6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस नई Ertiga की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.50 लाख रुपये तक तय किया है। इसके अलावा इसका ZXi ऑटोमेटिक वैरिएंट Alto, Swift, Baleno और Wagon R के बाद पहली ऐसी कार जिसमें कंपनी ने BS-6 इंजन का प्रयोग किया है।

नई Ertiga में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा ये 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने अपनी पारंपरिक SHVS तकनीक का भी प्रयोग किया है, ये हाइब्रिड तकनीक कार के माइलेज को बेहतर बनाती है।

इस नए अपडेट के बाद Ertiga के लोअर वैरिएंट में तकरीबन 10,000 रुपये का इजाफा हुआ है वहीं इसके टॉप एंड वैरिएंट में 55,000 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ये देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है। बीते जून महीने में 7,567 यूनिट्स के साथ चौथे पोजिशन पर थी।

बीते 27 जुलाई को कंपनी ने Ertiga के CNG वैरिएंट को भी लांच किया था। जिसकी कीमत 8.88 लाख रुपये तय की गई है। निकट भविष्य में कंपनी इस एमपीवी के क्रॉसओवर वर्जन को भी लांच करने वाली है। जिसमें कंपनी ने 6 सीट दिए गए हैं। हाल ही में इस एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसे कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से देश भर में बेचेगी।