New Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) अर्टिगा को नए डीजल इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस कार में नया 1.5 लीटर की क्षमता का (DDiS 225) इंजन का प्रयोग किया है। नई Maruti Ertiga डीजल की शुरूआती कीमत 9.86 लाख रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
नई मारुति अर्टिगा 1.5 लीटर वैरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 29,000 रुपये ज्यादा महंगी है। हाल ही में कपनी ने इसी इंजन का प्रयोग अपनी सियाज में भी किया था। नई अर्टिगा डीजल अब बेस वैरिएंट में उपलब्ध नहीं होगी। ये नया इंजन 95hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा ये एमपीवी 24.20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
इस नए इंजन के साथ अर्टिगा अब पहले से और भी ज्यादा स्मूथ ड्राइविंग प्रदान करती है। क्योंकि इस एमपीवी का इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले 5hp ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसका टॉर्क भी पहले से 25Nm तक बढ़ गया है। हालांकि इसका माइलेज पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1.27 किलोमीटर प्रतिलीटर घट गया है।
कंपनी का दावा है कि Maruti Ertiga अपने सेग्मेंट की लीडर है और ये एमपीवी अपने सेग्मेंट में 39 प्रतिशत से ज्यादा ही हिस्सेदारी रखती है। बता दें कि, कंपनी ने Maruti Ertiga के सेकेंड जेनरेशन को पिछले साल नवंबर में लांच किया था और अब तक अप्रैल 2019 तक कंपनी 40,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है।
इंजन और गियरबॉक्स के अलावा अर्टिगा में कंपनी ने कोई भी अन्य बदलाव नहीं किया है। इसका लुक, डिजाइन और अन्य फीचर्स पिछले मॉडल की ही तरह हैं। बता दें कि, हाल ही में मारुति सुजुकी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि कंपनी आगामी अप्रैल 2020 से डीजल कारों का उत्पादन नहीं करेगी।