Honda के बाद Maruti Suzuki ने भी नवंबर महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। जिसमें कंपनी ग्राहकों को 57 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है।

मारुति सुजुकी की तरफ से जारी किए गए इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ये ऑफर 30 नवंबर तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

मारुति का ये डिस्काउंट कंपनी की पॉपुलर कारों ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कारों पर मिल रहा है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस महीने मारुति की किस कार को खरीदने पर कितना फायदा होने वाला है।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति ऑल्टो के10 को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है जिस पर कंपनी नवंबर महीने में सबसे ज्यादा 57 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर ही मिलेगा। इस डिस्काउंट में 35,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 15,000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इस ऑल्टो के10 का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 22 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Suzuki Celerio

मारुति सेलेरियो कंपनी के दावे के मुताबिक, देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक है जिस पर नवंबर में 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 35 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के अलावा 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस डिस्काउंट के अलावा अगर आप इसके LXi, ZXi या ZXi+ वेरिएंट को खरीदते हैं तो कंपनी इन तीनों वेरिएंट पर 41 हजार रुपये का डिस्काउंट देगी।

अगर आप मारुति सेलेरियो का ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो उस पर 21 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Suzuki S Presso

मारुति एस्प्रेसो एक माइक्रो एसयूवी है जिसे खरीदने पर ग्राहक को 56 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में 35 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। मारुति एस्प्रेसो के एएमटी वेरिएंट को खरीदने पर 46 हजार रुपये का डिस्काउंट और सीएनजी वेरिएंट पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Wagon R

मारुति वैगनआर को नवंबर में खरीदने पर 41 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो मैनुअल ट्रांसमिशन वाले ZXi और ZXi+ पर लागू होगा। इस डिस्काउंट में कंपनी 20 हजार रुपये की नकद छूट के अलावा 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा इसके सीएनजी वेरिएंट पर पर कंपनी 40 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

Maruti Suzuki Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 अक्टूबर महीने की बेस्ट सेलिंग कार है जिस पर नवंबर महीने में 36 हजार रुपये के बेनिफिट मिल रहे हैं। अगर आप इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी उसपर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देगी।

Maruti Suzuki Dzire

मारुति डिजायर कम बजट में आने वाली सेडान है जिसे खरीदने पर कंपनी 32 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 15 हजार रुपये की नकद छूट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Swift

मारुति स्विफ्ट को नवंबर में खरीदने पर कंपनी 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट खरीदने पर कंपनी सिर्फ 8 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।