New Maruti Suzuki Ciaz Diesel Launched: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार ‘Maruti Suzuki Ciaz’ को नए डीजल इंजन के साथ लांच किया है। मारुति के इस नए इंजन को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थें। मारुति सियाज ये नया डीजल इंजन पाने वाली कंपनी की पहली कार है। इसके बाद कंपनी इस इंजन का प्रयोग अपनी अन्य कारों में भी करेगी। कंपनी ने नई मारुति सुजुकी डीजल की शुरुआती कीमत 9.97 लाख रुपये तय की है।
आपको बता दें कि, नए भारत स्टैंडर्ड मानकों (BS6) के अनुसार कंपनी ने अपने इस 1.5 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का निर्माण किया है। इस नए इंजन के प्रयोग के बाद नई सियाज पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। इसके अलावा इस कार का परफॉर्मेंस भी पहले से काफी बेहतर होगा। नए इंजन के अलावा कंपनी ने इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है।
सबसे खास बात ये है कि ये इंजन मारुति सजुकी ने भारत में तैयार किया है। इस इंजन को पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और डेवलेप किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस नए डीजल इंजन में अपनी मशहूर स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (SHVS) को शामिल नहीं किया है। लेकिन ये तकनीक अभी भी पेट्रोल वैरिएंट के साथ उपलब्ध है।
कंपनी का दावा है कि नये इंजन से लैस मारुति सुजुकी सियाज में भले ही इसमें SHVS तकनीक का प्रयोग नही किया गया है लेकिन, पिछले मॉडल के मुकाबले ये कार ज्यादा माइलेज देगी। इसके पहले मारुति सियाज में कंपनी फिएट से ली हुई 1.3 लीटर की क्षमता का DDiS डीजल इंजन का प्रयोग करती थी। नई सियाज का इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल है, ये नया 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन 95 hp का पावर और 225 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
Maruti Suzuki Ciaz का ये नया 1.5 लीटर डीजल इंजन मॉडल तीन अलग अलग वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें Maruti Ciaz के बेस वैरिएंट Delta की कीमत 9.97 लाख रुपये है। वहीं मिड लेवल वैरिएंट Maruti Ciaz Zeta की कीमत 11.08 लाख रुपये है, इसके अलावा सियाज डीजल के टॉप एंड वैरिएंट Maruti Ciaz Alpha की कीमत 11.37 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है।

