यदि आप भी मारुति की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं लेकिन अब तक तय नहीं कर सके हैं तो आपके पास बचे हैं सिर्फ 9 दिन क्योंकि 1 जुलाई के बाद से कंपनी अपनी कारों के दामों में इजाफा करने जा रही है।

भारत में कोरोना महामारी ने हर सेक्टर को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है जिसमें देश का ऑटो सेक्टर भी शामिल है। इस ऑटो सेक्टर को वापस पटरी पर लाने के लिए कंपनियां तरह-तरह के आकर्षक ऑफर दे रही हैं तो उसके साथ फाइनेंस स्कीम भी पेश कर रही हैं।

लेकिन बावजूद इसके तमाम कंपनियों की इनपुट कॉस्ट में बढ़ावा हो रहा जिसके चलते कंपनियों को अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। जिसमें नया नाम जुड़ा है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का।

मारुति सुजुकी ने अपनी एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बढ़ाई जा रही कीमतों का जिक्र करते हुए कहा है कि अगले महीने यानी जुलाई से ग्राहकों पर एक्सट्रा कॉस्ट को लगाना ही होगा।

इस फाइलिंग में कहा गया है पिछले कुछ सालों में कंपनी के इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी होने के चलते कारों की कीमत असामान्य रूप से प्रभावित हुई है। इसलिए इस बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट का थोड़ा सा भार ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है। मारुति अपनी अलग अलग कारों पर बढ़ाने वाली है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इससे पहले भी मारुति सुजुकी इससे पहले भी अप्रैल महीने में अपनी चुनिंदा कारों के मॉडल्स पर कीमतों में इजाफा कर चुकी है। कंपनी द्वारा अप्रैल महीने में कारों की कीमत में की गई बढ़ोतरी 34 हजार रुपये तक थी।

कोरोना के चलते देश भर में कार निर्माता कंपनियों का प्रॉडक्शन काफी समय तक बंद रहा है जिसमें मारुति भी शामिल है। जिसके चलते बैकलॉग को क्लियर करने साथ ही कारों के उत्पादन को उसी रफ्तार में लाने के लिए ये कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।

अगर आप ने इस ख़बर को पढ़ने के बाद मारुति की कार खरीदने का विचार बना लिया हो तो हम आपको बता दें कि कंपनी के नेक्सा शोरूम से अपनी मनपसंद मारुति कार खरीदने पर आपको हो सकता है पूरे 41 हजार रुपये तक का फायदा।  जिसमें कंपनी द्वारा अपनी प्रीमियम सेडान बलेनो, एक्सएल 6, सियाज के अलावा सेमी एसयूवी इग्निस, एस क्रॉस  कारों पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है।