भारत के ऑटो सेक्टर में हैचबैक सेगमेंट की कारों की भरमार है। जिसकी वजह है इन कारों का कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और माइलेज के साथ आना। अगर आप भी एक कम कीमत लेकिन ज्यादा फीचर्स और माइलेज वाली कार की तलाश में हैं तो यहां आप जान सकेंगे उन दो कारों के बारे में जो हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती हैं।
इसमें हमने चुना है मारुति बलेनो और हुंडई आई 20 कार को। जिसमें हम आपको बताएंगे कि इन दोनों के फीचर्स, कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन में कौन बन सकता है आपकी जरूरत के हिसाब से बेहतर विकल्प।
Maruti Baleno: मारुति की ये कार कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है जिसने बहुत कम समय में अपनी एक मार्केट तैयार कर ली है। मारुति ने बलेनो को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। जो सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा के नाम से मौजूद हैं। कंपनी इस कार को अपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेच रही है।
मारुति ने इस कार में 1.2 लीटर वाला 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट साथ है। इसके साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस का की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 19.56 से लेकर 23.87 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.30 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Hyundai i20: हुंडई की ये कार कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसको चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प दिए हैं।
इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में कंपनी ने मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ है। इसके साथ ही इसमें सनरूफ जैसा प्रीमियम फीचर दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 20.35 किलोमीटर और डीजल इंजन पर 25.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपये है।