अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अच्छे डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म किया है मारुति सुजुकी ने जो अपनी चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।
कंपनी की तरफ से ये डिस्काउंट मारुति इग्निस से लेकर सियाज तक पर दिया जा रहा है जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा कार एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं।
मारुति सुजुकी का ये डिस्काउंट ऑफर 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी इस डिस्काउंट ऑफर को आगे भी जारी रख सकती है। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए की कंपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki Ignis: मारुति इग्निस को अगर आप खरीदते हैं तो आपको 33,000 रुपये का फायदा हो सकता है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, दिया जा रहा है और 13,000 रुपये के अन्य लाभ दिये जा रहे हैं।
मारुति इग्निस को कंपनी ने 5.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.62 लाख रुपये हो जाती है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है किये इग्निस 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
Maruti Suzuki Ciaz: मारुति सियाज कंपनी की पॉपुलर सेडान है जिसे खरीदने पर आपको 30,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी की तरफ से इस कार पर कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा बल्कि 30,000 रुपये के डिस्काउंट में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य लाभ शामिल हैं।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
मारुति सियाज को कंपनी ने 8.87 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.86 लाख रुपये हो जाती है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेडान 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki S-Cross: मारुति एस क्रॉस के जेटा ट्रिम को अगर आप खरीदते हैं तो इसपर आपको 17,000 रुपये का लाभ मिलेगा जबकि इस कार के दूसरे वेरिएंट को खरीदने पर 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा।
मारुति एस क्रॉस की शुरुआती कीमत 12.77 लाख रुपये हो जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 12.77 लाख रुपये हो जाती है। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।