इस फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर के नए फेस्टिव एडिशन लॉन्च किए हैं। इस नए ऑफर के तहत नए स्टाइलिंग फीचर और स्टैंडर्ड वेरिएंट पेश किए गए हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो फेस्टिव एडिशन किट में 6 इंच के टचस्क्रीन केनवुड स्पीकर, सिक्योरिटी सिस्टम, ड्यूल-टोन सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर के साथ पायनियर टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम जोड़ा गया है। फेस्टिव एडिशन किट की कीमत ऑल्टो के स्टैंडर्ड मूल्य से 25,490 रुपये अधिक है। ऑल्टो के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इसी तरह मारुति सुजुकी सेलेरियो फेस्टिव एडिशन किट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टाइलिश सीट कवर, आकर्षक पियानो ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग और डिजाइनर मैट के साथ सोनी डबल-डिन ऑडियो सिस्टम है। इस किट की कीमत 25,990 रुपये है जबकि सेलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति सुजुकी वैगनआर की बात करें तो इसके फेस्टिव एडिशन किट में कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं, जिनमें फ्रंट और रियर बम्पर प्रोटेक्टर, फ्रंट अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, साइड स्कर्ट, स्टाइलिश थीम वाले सीट कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट और बहुत कुछ शामिल है। इस पैकेज की कीमत 29,990 रुपये है और वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.32 से लेकर 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फेस्टिव एडिशन वेरिएंट के बारे में जानकारी देते हुए ग्रुप के मार्केटिंग एवं सेल्स के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘इस साल एंट्री कार सेगमेंट में कार की मांग में वृद्धि देखी गई है। मारुति सुजुकी के स्टालवार्ट्स- ऑल्टो, वैगनआर और सेलेरियो सामूहिक रूप से इस मांग में 75 प्रतिशत योगदान देंगे।’
वर्तमान समय में ग्राहक उन विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, जो भरोसेमंद प्रदर्शन और स्टाइल क्वेश्चन पर खरे उतरते हैं। हम ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर के फेस्टिव एडिशन वेरिएंट पेश कर रहे हैं। हम अपनी टॉप-सेलिंग कारों के बोल्ड फेस्टिव एडिशन वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। ये स्पेशल एडिशन अपने डैशिंग लुक्स, स्टाइल और कंफर्ट के साथ त्योहार के आनंद को बढ़ा देंगे।