भारत का ऑटो सेक्टर आज इतना बड़ा हो चुका है कि यहां हर व्यक्ति की पसंद के मुताबिक कार मिल जाती है। मसलन, अगर आपको माइलेज कार चाहिए तो उसके कई विकल्प आपको मिल जाएंगे और इसी तरह लग्जरी, स्पोर्ट्स और एसयूवी कार में भी आपको कई विकल्प मिल जाते हैं।
इन सबके बीच एक नया सेगमेंट निकलकर आया है जिसको कॉम्पैक्ट एसयूवी कहा जाता है। इस सेगमेंट की कारें एसयूवी के फीचर्स और पावर लिए होती हैं लेकिन ये कम बजट में आ जाती हैं।
अगर आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी तलाश रहे हैं तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं मारुति एस क्रॉस और महिंद्रा एक्सयूवी 300 के बारे में जो दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। इसमें हम बताएंगे की कौन सी कार माइलेज, बूट स्पेस, इंजन, फीचर्स और कीमत में आपके लिए बेस्ट रहेगी।
Maruti S Cross: मारुति की ये कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको इस सेगमेंट में दूसरी कारों की तुलना में खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 1.5 लीटर वाला 1462 सीसी इंजन दिया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार में कंपनी ने दो गियरबॉक्स का विकल्प दिया है जिसमें पहला 5 स्पीड मैनुअल है और दूसरा 4 स्पीड ऑटोमैटिक है। इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 18.55 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है जो कि टॉप मॉडल में 12.39 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra XUV300: महिंद्रा की ये कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है दो दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन। इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो ये इंजन 110 पीएस की पावर र 200 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 20 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार को 7.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत टॉप मॉडल में 13.09 लाख रुपये हो जाती है।