माइक्रो एसयूवी की मांग हाल के समय में तेजी से बढ़ी है जिसको देखते हुए तमाम कंपनियों ने इस माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कम कीमत और प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

इस माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मौजूद तमाम विकल्पों के बीच आज हम बात कर रहे हैं Maruti SPresso एसयूवी के बारे में जो अपने आकर्षक डिजाइन और कम कीमत में लंबी माइलेज के लिए काफी पसंद की जाती है।

अगर आप मारुति एस्प्रेसो को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.43 लाख रुपये खर्च करने होगें लेकिन यहां बताए गए प्लान को पढ़ने के बाद आप इस कार को बहुत आसान डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं।

कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप मारुति एस्प्रेसो का वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 3,55,187 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 60,599 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी और उसके बाद हर महीने 11,525 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

इस कार पर मिलने वाले लोन की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने निर्धारित की गई है और लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

अगर आप इस डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद इस मारुति एस्प्रेसो को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस माइक्रो एसयूवी की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंनई कार खरीदने से पहले जान लें 19 जनवरी को लॉन्च होने वाली Tata Motors इन पॉपुलर कारों के CNG अवतार की पूरी डिटेल)

मारुति एस्प्रेसो के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है जो 58.33 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टॉप स्टार्ट बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति एस्प्रेसो कार पेट्रोल पर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन यह माइलेज इसके सीएनजी वेरिएंट पर बढ़कर 31.2 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।

आवश्यक सूचना: मारुति एस्प्रेसो वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।