देश में सस्ती और माइलेज वाली कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है। जिसके चलते आज हर व्यक्ति चाहता है कि कम से कम बजट में ज्यादा से ज्यादा स्टाइल और फीचर्स वाली कार खरीदी जा सके।
अगर आप भी कम से कम बजट में एक स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो कारों के बारे में जो बहुत कम कीमत में आती हैं लेकिन स्टाइल में महंगी कारों को टक्कर देती हैं।
यहां तुलना के लिए हमने चुना है मारुति एस-प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड कार। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
Maruti S-Presso: मारुति एसप्रेसो अपनी कंपनी की एक स्टाइलिश कार है जिसको मारुति की मिनी एसयूवी भी कहा जाता है। मारुति ने इस कार को 14 वेरिएंट में बाजार में उतारा है।
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है। जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको मिलता है 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ दिया गया है एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एस-प्रेसो की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 21.7 किलोमीटर और सीएनजी मोड पर 31.2 किलोमीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 3.78 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 5.36 लाख रुपये हो जाती है।
Renault Kwid: रेनॉल्ट क्विड अपनी कंपनी की सबसे सस्ती कार है। इसकी बॉडी टाइप एक एसयूवी की तरह दिखाई देती है। जिसके चलते उसको पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार के 13 वेरिएंट बाजार में लॉन्च किए हैं।
इस कार में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 799 सीसी और दूसरा इंजन 999 सीसी का है। इसके 799 सीसी इंजन की बात की जाए तो यह एक 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है। जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर दिया गया है।
इसके अलावा कीलेस एंट्री, मैनुअल ऐसी, रियर सीट पर यात्रियों के लिए 12 वोल्ट का चार्जर, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 22.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.31 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 5.47 लाख रुपये हो जाती है।