Maruti S-Presso S-CNG: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में बीते वर्ष नए सेगमेंट की शुरुआत करते हुए को लॉन्च किया था। इस कार को मार्केट में लांचिंग के बाद से ही खूब पसंद किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के CNG वर्जन को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 4.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली तय की गई है। मारुति एस-प्रेसो S-CNG को कंपनी ने चार वेरिएंट्स LXi, LXi(O), VXi और VXi(O) में पेश किया है। वहीं इस कार के बेस वैरिएंट एसटीडी की कीमत 3.71 लाख रुपये तय की गई है।
इंजन विकल्प : मारुति एस-प्रेसो एस-सीएनजी में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 67hp की पावर और 90Nm टॉर्क की तुलना में कम 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी एस-प्रेसो के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा है। माइलेज की बात करें तो यह कार 31.2 किमी/किग्रा का माइलज देने में सक्षम होगी।
फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इस कार में एसी, पावर स्टीयरिंग, सन वाइजर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2DIN ऑडियो सिस्टम, 12-वोल्ट एक्सेसरी सॉकेट, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, बॉडी कलर्ड विंग मिरर और डोर हैंडल, इंटरनल एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग माउंटिंग ऑडियो कंट्रोल और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में दावा किया है कि उसने भारत भर में 1,06,443 फैक्ट्री-फिटेड CNG वाहनों की बिक्री की है और पिछले पांच वर्षों में कंपनी के CNG मॉडल की बिक्री में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मारुति एसप्रेसो की शुरुआती कीमत महज 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है।