Upcoming Cars in India: भारतीय बाजार में आगामी कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल लांच होने वाले हैं। इसमें 3 नई कारों के साथ साथ फेसलिफ्ट मॉडल भी शामिल हैं। मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक कई वाहन निर्माता अपनी गाड़ियों को इस बीच लांच करेंगे। मारुति अपनी पहली माइक्रो एसयूवी Maruti S-Presso को पेश करेगी वहीं Renault Kwid का फेसलिफ्ट अवतार भी देखने को मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में —
1- Maruti Suzuki S-Presso: मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में अपने फ्यूचर एसय कॉन्सेप्ट को पेश किया था। ये नई माइक्रो एसयूवी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसमें कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का बीएस6 K10 पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका लुक और डिजाइन एक एसयूवी जैसा होगा और ये सीधे तौर पर Renault Kwid को टक्कर देगी। इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
2- Renault Kwid: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault जल्द ही बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कार Kwid के नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश करने जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस कार को आगामी फेस्टिव सीजन में पेश करेगी। इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कंपनी कई बदलाव कर इसे बाजार में उतारेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इसका एक्सटीरियर City K-ZE से मिलता जुलता हो सकता है, जिसे शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था। इसमें 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इस कार में कंपनी 800 सीसी और 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। जो कि मौजूदा मॉडल में भी उपलब्ध है। इसकी कीमत तकरीबन 15 से 20 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसमें बीएस6 इंजन का प्रयोग किया जाएगा।
3- Hyundai Elantra: हुंडई भी बाजार में अपनी एलेंट्रा सिडान के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी। इस साल कंपनी ने अब तक भारतीय बाजार में अपने 3 मॉडलों को पेश किया है। इस कार को सितंबर के मध्य में लांच किया जा सकता है। इसमें कंपनी BS6 मानक वाले 2.0 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि 152hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया जाएगा जो कि, 128hp की पावर जेनरेट करता है। इसकी कीमत 17.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
4- Toyota Vellfire: टोयोटा भारतीय बाजार में लग्जरी MPV सेग्मेंट में उतरने वाली है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई लग्जरी Vellfire को लांच करने जा रही है, जो कि Mercedes V-class को टक्कर देगी। इसमें कंपनी 2.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है जो कि 150hp की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 143hp कर इलेक्ट्रिक मोटर का भी प्रयोग किया गया है जिसके बाद ये 197hp का कम्बाइंड ऑउटपुट देगा। इसके दूसरे पंक्ति में पावर स्लाइडिंग डोर, टेल गेट, 2 सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, 7 एयरबैग, ब्लैक और बीज कलर का इंटीरियर दिया जाएगा। इसकी कीमत तकरीबन 75 से 80 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
5- Honda HR-V: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भी मिड साइज एसयूवी सेग्मेंट में अपनी नई HR-V को लांच करने वाली है। लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Kia Seltos और MG Hector को टक्कर देगी। इसमें कंपनी ने 17 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है। इसका केबिन काफी हद तक सिविक जैसा है। इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी इसमें 1.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग कर सकती है। इसकी कीमत 15 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।