Maruti S-Presso Price & Features: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मांग बढ़ने के साथ ही अब नए मिनी एसयूवी सेग्मेंट की भी शुरुआत होने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस सेग्मेंट में अपनी पहली कार Maruti S-Presso को लांच करेगी। ये नई एसयूवी कंपनी की ही तरफ से पेश की गई कॉन्सेप्ट ‘S’ पर आधारित होगी।

जानकारी के अनुसार इस मिनी एसयूवी को कंपनी इस साल सितंबर या अक्टूबर में लांच कर सकती है। कंपनी ने अपने Future S कॉन्सेप्ट को बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस एसयूवी कार आकार काफी छोटा होगा लेकिन इसका लुक और डिजाइन एक एसयूवी जैसा रहेगा। लांच होने के बाद घरेलु बाजार में ये एसयूवी सीधे तौर पर Renault Kwid को टक्कर देगी।

इस एसयूवी में कंपनी हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और मसक्यूलर डिजाइन दे रही है। इसकें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, चौकोन टेल लाइट्स और रैक्ड रियर विंडशिल्ड दिया गया है। ये मिनी एसयूवी आपको Maruti Alto से ज्यादा स्पेस देगी। आकर्षक एक्सटीरियर के साथ साथ इसका इंटीरियर भी काफी बेहतर होगा।

इस एसयूवी के भीतर आपको स्मार्ट प्ले स्टूडियो ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। बता दें कि, इस मिनी एसयूवी को कंपनी के रोहतक, हरियाणा स्थित रिसर्च एंड डेवलेप्मेंट सेंटर पर तैयार किया गया है। सबसे खास बात ये है कि इसे जापानी इंजीनियरों ने डिजाइन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मिनी एसयूपी को कंपनी के एरीना शोरूम से बेचा जाएगा।