अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और ज्यादा बजट नहीं है तब भी आपका ये सपना पूरा हो जाएगा।

दरअसल, देश की अधिकतर कार कंपनियां मिनिमम डाउनपेमेंट पर भी कार सेल करती हैं। कई कंपनियों के कार 100 फीसदी फाइनेंस पर भी मिल जाती हैं। आज हम आपको मारुति S-Presso खरीदने के तरीके के बारे में बताएंगे।

देश की राजधानी दिल्ली में S-Presso के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 70 हजार रुपये है। इस कार को आप 20 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। मारुति की वेबसाइट पर दी गई ईएमआई कैल्कुलेशन के मुताबिक अगर आप 7 साल के लिए लोन कराते हैं तो करीब 5900 रुपये मासिक ईएमआई बनेगी। ईएमआई की ये रकम 10 फीसदी ब्याज पर आधारित है।

अगर दिन के आधार पर देखें तो हर दिन का बोझ करीब 195 रुपये का पड़ जाएगा। आपको बता दें कि एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है तो वहीं अधिकतम कीमत 5.18 लाख रुपये है।

इस हैचबैक में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

बता दें कि जनवरी में मारुति सुजुकी का निर्यात 29.92 प्रतिशत बढ़कर 12,345 इकाइयों पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी की अवधि के दौरान Hyundai 82,121 वाहनों के निर्यात के साथ पहले स्थान पर रही।

हालांकि यह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 47.01 प्रतिशत कम है। दूसरे स्थान पर 72,166 इकाइयों के साथ मारुति सुजुकी रही, जो साल भर पहले की तुलना में 15.55 प्रतिशत कम है।