Maruti Suzuki WagonR Recall: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर के रिकॉल की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ने कार के फ्यूल होस में कुछ तकनीकी खामी के कारण कारों को वापस मंगवाया है।
कंपनी के इस रिकॉल में 1 लीटर वाले K series वैरिएंट के 40,618 यूनिट्स को शामिल किया गया है। ये वो कारें हैं जिनका निर्माण 15 नवंबर 2018 से लेकर 12 अगस्त 2019 के बीच किया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद प्रभावित वाहनों के मालिकों को डीलरशिप द्वारा संपर्क किया जाएगा।
इसके अलावा यदि आप भी अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर के इस रिकॉल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप डीलरशिप पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने कार के चेचिस नंबर से भी इस बात की जानकारी कर सकते हैं कि आपकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
वाहन का चेचिस नंबर वाहन के ID प्लेट, व्हीकल इनवाइस और रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में दर्ज होता है। ये 14 अंकों का अल्फा न्यूमेरिक नंबर होता है। बता दें कि, मारुति सुजुकी द्वारा घरेलु बाजार में ये अब तक का सबसे बड़ी रिकॉल में से एक है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2013 में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के 1 लाख यूनिट्स को रिकॉल किया था।
इसके अलावा सितंबर 2014 में कंपनी ने Swift, Ritz और Dzire में वायरिंग में आई कुछ तकनीकी खामी को सही करने के लिए 69,555 यूनिट्स को रिकॉल किया था। वहीं मार्च 2015 में कंपनी ने Alto के 33,098 यूनिट्स को भी रिकॉल किया था।