मारुति सुजुकी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई को पेश करने वाली है लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीजर जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी इस टीजर से इस एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों का रोमांच बढ़ गया है लेकिन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान मैग्नाइट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की चिंता को बढ़ा दिया है।

टीजर जारी करने के साथ ही कंपनी ने इस मारुति ग्रैंड विटारा 2022 की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी नेक्सा शोरूम जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने इस मारुति ग्रैंड विटारा की प्री बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो रिफंडेबल अमाउंट है। यानी कि अगर आप अपनी बुकिंग को कैंसिल करते हैं तो कंपनी आपको टोकन अमाउंट वापस कर देगी।

मारुति सुजुकी ने इस ग्रैंड विटारा का टीजर जारी किया है उसमें कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस एसयूवी को कंपनी पैनोरमिक सनरूफ के साथ बाजार में उतारेगी। इसका मतलब है कि मारुति विटारा अपनी कंपनी की पहली कार बन जाएगी जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।

कंपनी ने अपनी कारों में सनरूफ की शुरुआत मारुति ब्रेजा के साथ की है जिसमें सिंगल पेन सनरूफ दिया गया है लेकिन विटारा में कंपनी पैनोरमिक सनरूफ दे रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मारुति की आने वाली कारों में भी सनरूफ दिया जाएगा।

मारुति विटारा के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी इसमें वही इंजन दे सकती है जिसे टोयोटा ने अपनी हाई राइडर हाइब्रिड एसयूवी में इस्तेमाल किया है। इस हाइब्रिड इंजन के माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड दो इंजन को दिया जा सकता है।

इस एसयूवी में दिया जाने वाला इंजन 1.5 लीटर K15c डुअल जेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है यह इंजन 102 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा इस इंजन का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 92.4 बीएचपी की पावर और 122 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी ट्रांसमिशन दे सकती है।

फीचर्स की बात करें तो इस मारुति ग्रैंड विटारा 2022 में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर वाला अल्केम ऑडियो सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे कई फीचर्स को देने वाली है।