देश के कार सेक्टर में पिछले दो सालों के दौरान एमपीवी वाहनों की डिमांड में काफी उछाल आया है। जिसमें मारुति, रेनॉल्ट और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं।
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप अपने परिवार के लिए खरीदना चाहते हैं एक 7 सीटर कार। तो यहां जान सकते हैं देश की टॉप 2 कम बजट में आने वाली इन कारों की पूरी डिटेल।
इस तुलना में हमारे पास है मारुति अर्टिगा और रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर कार। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों कारों की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर माइलेज तक पूरी डिटेल।
Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार है जो सितंबर महीने में टॉप 10 सेलिंग कारों में तीसरे नंबर पर रही है। कंपनी ने इस कार चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
इस कार में कंपनी ने 1462 सीसी का इंजन दिया है जो 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है। जो स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक पर आधारित है।
यह 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट होगा।
इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, वेंटिलेटेड कप होल्डर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीटों के लिए एसी वेंट, और कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस सात सीटर कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल पर 18 किलोमीटर प्रति लीटर और और सीएनजी पर 26.08 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.69 लाख रुपये हो जाती है।
Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर अपनी कंपनी की एक बेहद स्टाइलिश 7 सीटर एमपीवी कार है जिसे इसके फीचर्स और स्पोर्टी लुक के चलते पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस कार में रेनॉल्ट ने 999 सीसी का इंजन दिया है जो 1.0 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
रेनॉल्ट ट्राइबर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 20.32 सेंटीमीटर वाला टचस्क्रीन इंफोटेमनेमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 6 तरीके से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल और एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही कार में स्मार्ट एक्सेस कार्ड, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, सेंटर कंसोल में कोल्ड स्टोरेज और फ्रंट सीट पर चार एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
रेनॉल्ट ट्राइबर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 7.95 लाख रुपये हो जाती है।