भारत के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियां अब माइलेज और लग्जरी कारों के अलावा अब बड़े परिवारों का ध्यान रखते हुए भी अपनी कारों को डिजाइन कर रही हैं। बड़ी 7 सीटर कारों में पहले टोयोटा इनोवा की खास पकड़ थी लेकिन इस सेगमेंट में अब प्रमुख कंपनियों के आने के बाद लोगों को ज्यादा ऑप्शन मिले हैं तो वैराइटी भी मिली है।
इसी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको उन दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बड़े परिवार के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आज हम बात करेंगे मारुति अर्टिगा और रेनॉल्ट ट्राइबर के बारे में।
दोनों ही कार 7 सीटर हैं दोनों ही कारों को मध्यवर्ग का ध्यान रखते हुए लॉन्च किया गया है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं मारुति अर्टिगा और रेनॉल्ट ट्राइबर के बारे में कि कौन सी कार है माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में बेस्ट।
Maruti Ertiga: मारुति की ये कार ईको के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में लॉन्च किया था। इसमें 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन है।
मारुति अर्टिगा में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों की सुविधा दी गई है। माइलेज को लेकर दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 17.99 किलोमीटर की माइलेज देती है। यही माइलेज सीएनजी पर जाने के बाद बढ़कर 26.08 किलोमीटर हो जाती है।
इस कार के खास फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील का फीचर दिया गया है जो एक लग्जरी फीचर है। दूसरा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट की सुविधा है के साथ नेविगेशन भी दिया गया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कीमत की बात करें तो ये कार 7.81 लाख की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 10.59 लाख हो जाती है।
Renault Triber: रेनॉल्ट की ये 7 सीटर कार कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक है। जिसको कंपनी ने मध्यवर्ग का ध्यान रखते हुए लॉन्च किया है। इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है।
कार का ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प के साथ मौजूद है। माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 20 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
इस कार की कीमत पर बात करें तो ये कार 5.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 7.82 लाख रुपये हो जाती है।