Best Family Cars in Budget: कार को खरीदने की बात आती है, तो हर व्यक्ति अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से गाड़ियां खरीदने में विश्वास रखता है। किसी को छोटी हैचबैक पसंद है, तो कोई दमदार एसयूवी की तलाश में होता है। हालांकि कुछ लोग अपने बड़े परिवार के हिसाब से एमपीवी गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं, जिससे उनका पूरा परिवार कार में फिट हो जाए। बीते कुछ वर्षो में MPV सेगमेंट तेजी से उभर कर सामने आया है, इस सेगमेंट की शुरुआत टोयोटा इनोवा द्वारा की गई थी। जिसके बाद आज इसमें कई गाड़ियां मौजूद है।। आइए विस्तार से बताते इस सेगमेंट की गाड़ियों की डिटेल:

Renault Triber: हमारी सूची में सबसे पहला नाम रेनो ट्राइबर का है, इस कार को फुल एमपीवी तो नहीं कहा जा सकता लेकिन 7 सीटर होने के चलते एमपीवी का पूरा काम करती है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.22 लाख रुपये तक रखी गई है। ट्राइबर के सभी वैरिएंट में समान 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 72hp की पावर और 92nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Maruti Ertiga: हमारी सूची में अगला नाम मारुति अर्टिगा का है। Ertiga चार वेरिएंट्स L, V, Z और Z + में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 7.59 लाख रुपये से लेकर 10.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसकी खास बात है कि आप इस कार को सीएनजी विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। बीएस 6 एर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टार्क पैदा करता है। इस कार के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ​गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Datsun Go+: डैटसन की Go+ दिखने में एमपीवी नहीं लगती है, लेकिन 7 सीटर विकल्प के चलते यह पूरा काम करती है। नई 7 सीटर Go+ के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 4.20 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपये तय की गई है। इस कार में BS6 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 77PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और (CVT) गियरबॉक्स भी दिया गया है।

Kia Carnival: इस कार को इस साल के शुरुआत में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था। कार्निवल को कंपनी ने तीन वैरिएंट Premium, Prestige और Limousine में लॉन्च किया है। यह कार मार्केट में सिंगल इंजन विकल्प 2.2 लीटर की क्षमता वाले VGT डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्पोर्टमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।