मारुति सुजुकी एमपीवी सेगमेंट की अपनी बेस्ट सेलिंग कार मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल 15 अप्रैल 2022 के दिन लॉन्च करने वाली है मगर उससे पहले ही इस कार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को शुरू कर दिया है।
नेक्स्ट जनरेशन मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट को अगर आप लेना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस एमपीवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट बुक किया है।
मारुति अर्टिगा कंपनी के एमपीवी सेगमेंट की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कार है जिसमें कंपनी पेट्रोल के साथ हाइब्रिड इंजन और सीएनजी किट का विकल्प भी दिया है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो इसके फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेट किया गया है।
मारुति अर्टिगा के फेसलिफ्ट वर्जन में इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें अपग्रेड पावरट्रेन के साथ छह स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। इसके अलावा नए फीचर्स की बात करें तो इसमें थर्ड रॉ के लिए वन टच रिक्लाइनर चेयर, कई तरह से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट और नए डिजाइन वाली आरामदायक लेदर सीट्स को जोड़ा गया है।
वर्तमान मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट के अलावा रियर पार्किंग कैमरा, सेंट्रल कार पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा या घोषणा नहीं की है लेकिन मौजूदा अर्टिगा की बात करें तो इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सीएनजी किट पर इस कार की माइलेज 26.08 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।
मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन नए फीचर्स और अपडेट को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी इसे 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है जो इसके टॉप वेरिएंट में 11.50 लाख रुपये तक हो सकती है।