अगर आप टूर एंड ट्रैवल या टैक्सी का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं लेकिन नई कमर्शियल कार खरीदने के लिए आपके पास बजट नहीं नहीं है।
तो यहां जान सकते हैं उन 7 सीटर कारों के बारे में पूरी डिटेल जो कम बजट में आती हैं और अच्छे फीचर्स के साथ लंबी माइलेज भी देती हैं जिससे आपकी कमाई हो सकती है बेहतर।
Maruti Eeco: मारुति ईको एमपीवी सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जो 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट में आती है और कंपनी ने इसके चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
इस कार को आप दो तरह से कमर्शियल यूज में ला सकते हैं जिसमें पहला विकल्प टैक्सी का है जो दूसरा विकल्प सामान लोडिंग का है आप इन दोनों विकल्पों में से किसी में भी शुरुआती कर सकते हैं।
इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 73 पीएस की पावर और 98 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये मारुति ईको कार 20.88 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति ईको की शुरुआती कीमत 4.53 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.88 लाख रुपये तक हो जाती है।
Datsun GO Plus: डैटसन गो प्लस इस सेगमेंट की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट मेँ उतारा है। इस डैटसन गो प्लस कार को आप टैक्सी के रूप में कमर्शियल इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है।
यह इंजन 67 बीएचपी की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
डैटसन गो प्लस की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 7 लाख रुपये तक हो जाती है।
Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर इस सेगमेंट की तीसरी कम कीमत वाली 7 सीटर का है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
रेनॉल्ट ट्राइबर में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ दो इंजन का विकल्प भी दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Hatchback से लेकर Sedan और SUV से लेकर MPV तक, इन कारों का है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड, पढ़ें रिपोर्ट)
इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Tata Nexon: 5 से 6 लाख के बजट में यहां मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये SUV, कंपनी साथ में देगी फाइनेंस प्लान)
इसका दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 100 पीएस की अधिकतम पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रेनॉल्ट ट्राइबर 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार को 5.96 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 8.25 लाख रुपये हो जाती है।