देश के कार सेक्टर में सेडान सेगमेंट चुनिंदा कारों वाला है लेकिन इसे पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। लोगों की इस पसंद की वजह इन सेडान कारों का मिड रेंज में बढ़िया डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के साथ आना है।
अगर आप कम बजट में एक सेडान खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की डिटेल जो आपके लिए फीचर्स के साथ डिजाइन और माइलेज का बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।
इस सेडान कार कंपेयर में हमारे पास है Hyundai Aura Vs Maruti Suzuki Dzire जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल ताकि आप कम बजट में एक सही विकल्प चुन सकें।
Maruti Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है जिसे कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। ये चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ हैं।
Maruti Dzire Price
इस ससब 4 मीटर सेडान की शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 9.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Maruti Dzire Engine and Transmission
मारुति डिजायर के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Dzire Mileage
मारुति सुजुकी का माइलेज को लेकर दावा है कि ये मारुति डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन पर 23.26 और एमटी ट्रांसमिशन पर 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Dzire Features
फीचर्स की बात करें तो इस सेडान में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Dzire Safety Features
सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए मारुत सुजुकी ने इस सेडान में फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Dzire की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए Hyundai Aura की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Hyundai Aura
हुंडई ऑरा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में आती है जिसे डिजाइन के अलावा फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस सेडान के पांच वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
Hyundai Aura Price
हुंडई ऑरा की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.87 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai Aura Engine and Transmission
हुंडई ऑरा में 1.2 लीटर और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.2 लीटर इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 1 लीटर टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।
Hyundai Aura Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, क्रूजर कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।