Car Discount in August 2019: इस महीने सिडान कार खरीदने का सबसे शानदार मौका है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई, होंडा, टोयोटा और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां अपनी प्रीमियम सिडान कारों की खरीद पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। Maruti Ciaz से लेकर Civic जैसी कारों की खरीद पर आप पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में —
Hyundai Elantra: हुंडई अपनी प्रीमियम सिडान कार एलेंट्रा की खरीद पर पूरे 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1,25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का और डीजल इंजन में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये 5 सीटर सिडान कार अलग अलग वैरिएंट के अनुसार 14 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Toyota Corolla Altis: टोयोटा अपनी सिडान कार कोरोला अल्टिस के 2018 मॉडल की खरीद पर पूरे 1.9 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 1,20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके 2019 मॉडल पर कंपनी 1.6 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Volkswagen Vento: फॉक्सवैगन वेंटो की खरीद पर आप पूरे 1.14 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें सीधे तौर पर कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं Volkswagen के कॉम्पैक्ट सिडान कार Ameo पर भी कंपनी 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। ये कार भारतीय बाजार में मुख्य रुप से Maruti Dzire को टक्कर देती है।
Honda Civic: होंडा की लग्जरी सिडान कार सीविक की खरीद पर आप पूरे 75,000 रुपये का छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए डीजल इंजन के साथ भी बाजार में पेश किया है।
Maruti Suzuki Ciaz: मारुति अपनी प्रीमियम सिडान कार सियाज के 1.3 लीटर डीजल के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर पूरे 70,000 रुपये की छूट दे रही है। जल्द ही कंपनी इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। ऐसे में कंपनी स्टॉक क्लीयर करने के लिए इस कार पर छूट दे रही है। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
नोट: वाहनों पर डिस्काउंट ऑफर डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए डिस्काउंट के लिए एक बार अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से भी कुछ अतिरिक्त छूट प्रदान करते हैं।
