कार सेक्टर में लंबी माइलेज वाली बजट कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें मारुति से लेकर हुंडई और टाटा से लेकर महिंद्रा तक की कारें बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो की जिसे कंपनी ने नए अवतार और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
लेकिन यहां बताए गए डाउन पेमेंट प्लान के जरिए आप इस कार को महज 57 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति सेलेरियो का एलएक्सआई मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसके लिए 5.18 लाख रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 57,568 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 10,948 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
मारुति सेलेरियो पर मिलने वाले लोन की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने रखी गई है और इस लोन राशि पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस डाउन पेमेंट प्लान के बाद जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
मारुति सेलेरियो को कंपनी ने नए अवतार में पेश किया है जिसमें दिया गया है 998 सीसी का इंजन जो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके अलावा कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और कंपनी के इस दावे के मुताबिक ये भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार बन गई है।
आवश्यक सूचना: मारुति सेलेरियो पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है जिसमे नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।