2020 Auto Expo : देश में ऑटो सेक्टर के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद ही महत्त्वपूर्ण होने जा रहे हें। 5 फरवरी से 2020 Auto Expo का आगाज शुरू होने जा रहा है। जिसमें देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस मोटर शो में कई नई गाड़ियों के साथ कंपनियां अपने आने वाले वाहनों के कान्सेप्ट को भी पेश करती हैं। फिलहाल आज आपको हम कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।

Tata H2X:  देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई माइक्रो एसयूवी H2X को इस मोटर शो में पेश कर सकती है। टाटा की यह माइक्रो एसयूवी Altroz की तरह ही कंपनी के अल्फा ARC प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं इसमें टाटा की नई Ziptron EV तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोट्स के अनुसार कंपनी इसे 10 लाख रुपये के भीतर लॉन्च कर सकती है। है।

Maruti Ignis Facelift:  देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी Ignis फेसलिफ्ट को भी इस मोटर शो में पेश करेगी। नई कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड होगी। वहीं इसके इंटीरियर में कुछ मामूली अपडेट देखने को मिलेंगे। 2020 Ignis में सबसे बड़ा अपडेट नए BS6 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के रूप में होगा। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 4.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Renault Triber AMT:  फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो Triber के ऑटोमेटिक वर्जन को पेश करेगी। इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। Triber में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अलावा 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। जो वर्तमान मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा। वर्तमान में ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं अपग्रेड मॉडल की कीमत में 40,000 से 50,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Renault HBC: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो इन दिनों अपनी नई एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी को परीक्षण के दौरान स्पॉट भी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका कोडनेम HBC रखा गया है। कंपनी ने इसे अपने खास CMF-A प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है, जिस पर कंपनी ने Triber को बनाया था। HBC एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। HBC को भारत में 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Maruti Vitara Brezza facelift:  देश की सबसे बड़ा वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट Vitara Brezza के फेसलिफ्ट वर्जन को 6 फरवरी को 2020 Auto Expo में पेश करेगी। नई ब्रेजा में BS6 कंम्पलाइंट 1.5लीटर का K15 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 105bhp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 7.63 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।