Cheapest SUV In India: भारतीय बाजार में SUV वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खास कर कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट देश में तेजी से मशहूर हो रहा है। इस सेग्मेंट में वो खरीदार शामिल हो रहे हैं जो हैचबैक और महंगी सिडान के बीच के स्पोर्टी SUV ड्राइविंग को एक्सपेरिएंस करना चाहते हैं। इस समय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV व्हीकल्स की लंबी रेंज मौजूद है, जिनमें से हम आपके लिए 3 मॉडलों का चुनाव किया है जो कि आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगे। तो आइये जानते हैं इन गाडि़यों के बारे में –
1)- Maruti Brezza: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरूआत में ही घरेलू बाजार में अपनी नई Maruti Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया है। अब तक यह SUV केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। कंपनी ने इसमें नए BS6 मानक वाले 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 105PS की दमदार पावर 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
माइलेज, फीचर्स और कीमत: मारुति विटारा ब्रेजा में कुल 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। सामान्य तौर पर यह एसयूवी 18 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये के बीच है।
2)- Tata Nexon: यह देश की सबसे सुरक्षित कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है, जो कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। कंपनी ने हाल ही में इसके टॉप वैरिएंट में सनरूफ को भी शामिल किया है। यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज, फीचर्स और कीमत: बाजार में यह एसयूवी कुल 10 वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें कंपनी ने 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकें अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, पिछली पंक्ति में एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका पेट्रोल मॉडल 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल मॉडल 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 6.94 लाख रुपये से लेकर 12.69 लाख रुपये के बीच है।
3)- Hyundai Venue: यह हमारी इस सूची की सबसे सस्ती SUV है, दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई ने पिछले साल इस एसयूवी को बतौर कनेक्टेड एसयूवी भारत में लांच किया था। यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके एक मॉडल में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे पेट्रोल मॉडल में 1.0- लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 120PS की पावर और 171Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इस एसयूवी का बेस्ट सेलिंग वैरिएंट है। वहीं डीजल मॉडल में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 100PS की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
माइलेज, फीचर्स और कीमत: इसमें कंपनी ने खास Bluelink तकनीक का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Hyundai Venue के टॉप मॉडल में वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका पेट्रोल मॉडल 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल मॉडल 23 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.39 लाख रुपये के बीच है।