Maruti Suzuki जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा का सीएनजी (Maruti Brezza CNG) अवतार मार्केट लॉन्च करने वाली है। मारुति ब्रेजा सीएनजी के लॉन्च होने के साथ ही ये एसयूवी सेगमेंट की इकलौती कार बन जाएगी जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी तीनों का विकल्प मिलता है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Compact SUV Brezza) को जुलाई 2022 में लॉन्च किया था जिसे मिली सफलता को भुनाने के लिए कंपनी Maruti Brezza CNG Variant पेश करने जा रही है।

Maruti Brezza CNG All Variant

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) में सीएनजी का विकल्प इसके चार वेरिएंट में दिया जिसमें बेस मॉडल LXI, अपर बेस मॉडल VXI, टॉप एंड मॉडल ZXI और टॉप मॉडल ZXi+ शामिल हैं।

Maruti Brezza CNG Engine and Transmission

मारुति ब्रेजा सीएनजी इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल में दिया जाने वाला 1.5 लीटर K15C इंजन देने वाली है। यह इंजन 102 बीएचपी की अधिकतम पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। मगर सीएनजी किट पर आने के बाद इसकी पावर 87 बीएचपी और पीक टॉर्क 121.5 एनएम हो सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर को दिया जा सकता है।

Maruti Brezza CNG Boot Space की बात करें तो मारुति ब्रेजा में सीएनजी सिलेंडर लगने के बाद इसके बूट स्पेस में कमी आनी तय है मगर अब तक लीक हुई फोटो के मुताबिक, सीएनजी सिलेंडर को इस तरह से फिट किया गया है जो कम से कम बूट स्पेस को घेरेगा।

Maruti Brezza CNG Mileage

मारुति ब्रेजा सीएनजी माइलेज के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलो होने वाली है। हालांकि कंपनी की तरफ से माइलेज को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Maruti Brezza CNG Price

लॉन्च की तरह की कीमत को लेकर भी कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इसे 9.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।