Maruti Suzuki May Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ग्राहकों के लिए एक बेहद ही शानदार मौका लेकर आई है। इस मई महीने में कंपनी अपने कारों के विस्तृत रेंज पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी के इस स्कीम में Maruti Brezza जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर Ciaz जैसे प्रीमियम सिडान कार तक शामिल हैं। तो आइये जानते हैं कि किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Alto 800: कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार Alto 800 को कंपनी ने हाल ही में अपडेट करके बाजार में पेश किया है। इस कार को कंपनी ने न केवल नया डिजाइन और लुक दिया है बल्कि इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। कंपनी इस कार की खरीद पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Maruti Alto K10: मारुति अल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपये का कैश बैक दे रही है। दोनों ही वैरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। कुल मिलाकर इस कार की खरीद पर आप 45,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो पर कंपनी इस महीने 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। फिलहाल मारुति सेलेरियो केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है, कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।
Maruti Suzuki Swift: कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट की खरीद पर भी आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। कंपनी इस कार की खरीद पर पूरे 35,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Maruti Suzuki Dzire: अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग सिडान कार डिजायर पर कंपनी पूरे 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने साल 2017 में इसके थर्ड जेनरेशन को भारतीय बाजार में लांच किया था। इस कार की खरीद पर आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza: मारुति की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ने अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी इसकी खरीद पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Maruti Suzuki S-Cross: मारुति सुजुकी एस क्रॉस में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया गया है, जिससे आपको बेहतर माइलेज मिलता है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर पूरे 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Maruti Suzuki Ciaz: कंपनी की प्रमियम सिडान कार सियाज पर कंपनी 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके Sigma, Delta और Zeta के मैनुअल वैरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं Alpha ऑटोमेटिक और मैनुअल वैरिएंट पर कंपनी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। इसके अलावा सभी वैरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
नोट: ये सभी डिस्काउंट ऑफर अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ डीलरशिप अपनी तरफ से भी डिस्काउंट दे सकते हैं। इसलिए ऑफर्स के बारे में एक बार अपने नजदीकी डीलर से जरूर संपर्क करें।