ऑटो सेक्टर में हर कार निर्माता कंपनी का प्रयास रहता है कि अपनी विरोध कंपनी से बेहतर कार लॉन्च करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया जा सके। इसी प्रतियोगिता के चलते देश में प्रतिवर्ष कई कार लॉन्च होती हैं। जो ग्राहकों की के पास ऑप्शन तो बढ़ जाती हैं लेकिन इन सब में से बेस्ट चुनने की कन्फ्यूजन भी पैदा करती हैं।

अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में एक अच्छे फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं और कार कंपनी को लेकर असमंजस में हैं। तो हम आपकी मदद करते हुए आपको बताने जा रहे हैं कि मारुति बलेनो और हुंडई आई20 में से कौन सी कार है कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपके लिए बेस्ट।

तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि Maruti Vs Hyundai की जंग में कौन सी कार है हर मामले में बेस्ट।

Maruti Baleno: मारुति की बलेनो हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसको कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार में 1197 सीसी का इंजन है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। इसकी माइलेज की बात की जाए तो ये कार 19.56 से लेकर 23.87 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कार के फीचर्स की बात करें तो अपने सेगमेंट की ये इकलौती कार है जिसमें स्पीड अलर्ट का फीचर दिया गया है। इसके अलावा रात के सफर के लिए प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और दिन में सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से बचाने के लिए यूवी कट ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

इस फीचर के चलते बाहर तापमान ज्यादा होने के बाद भी कार के अंदर का तापमान कम रहता है।  मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत है 5.98 लाख रुपये जो टॉप मॉडल तक पहुंचते-पहुंचते 9.30 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai i20: हुंडई ने अपनी इस प्रीमियम कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने इसको चार वेरिएंट में उतारा है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

आई20 में एलईडी हैडलैंप के साथ सनरूफ और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। कार में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर का फीचर्स भी दिया है।

ये कार पेट्रोल इंजन पर 20.35 किलोमीटर और डीजल इंजन पर 25.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत है 6.85 लाख रुपये जो टॉप मॉडल तक 11.34 लाख रुपये तक हो जाती है।