देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सन 2015 में पहली बार प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में अपनी बेहतरीन कार Maruti Baleno को पेश किया था। बाजार में इस कार को Hyundai Elite i20 से सबसे कड़ी टक्कर मिली। बावजूद इसके इस कार ने 6 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने अकेले भारतीय बाजार में ही इतनी यूनिट्स की बिक्री की है। तो आइये जानते हैं कि आखिर इस कार को इतना क्यों पसंद किया जा रहा है।
इंजन: प्रमियम सेग्मेंट में होने के नाते कंपनी ने इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ बाजार में पेश किया है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का बीएस6 इंजन का प्रयोग करती है। इसमें एक वैरिएंट स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कि इसके बेहतर माइलेज का प्रमुख कारण है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसमें जो इंजन प्रयोग किया गया है वो बीएस 4 इंजन है।
फीचर्स: Maruti Baleno अपने खास फीचर्स और डिजाइन के चलते ग्राहकों को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करती है। इसमें कंपनी ने कीलेस एंट्री, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी सभी वैरिएंट्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ब्रेकिंग प्रदान करती है।
कीमत और माइलेज: भारतीय बाजार में मारुति बलेनो पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है जो कि टॉप एंड वैरिएंट तक 8.9 लाख रुपये तक जाती है। इसका पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 23.87 किलोमीटर, डीजल मैनुअल वैरिएंट 27.39 किलोमीटर और पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।
सर्विस और स्पोर्ट: मारुति का वर्षों पुरान विश्वास ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। इसके अलावा देश भर में कंपनी के सर्विस सेंटर तकरीबन हर छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध हैं। चूकिं कंपनी बलेनो को नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचती है तो इस कार के ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम सुविधाएं भी मिलती हैं। मसलन, इमरजेंसी एसिस्ट इत्यादि।